ये पंक्तियाँ आज-कल के भारतीय राजनीतिक परिद्रश्यों को पूर्णतः समर्थन कर रहीं है.और कह रहीं कि जितना ज्यादा विरोध किसी चीज का करोगे.वह उतना ही ज्यादा समर्थन जनता से पायेगी. हाल -फिलहाल के ऐसे दो उदाहरणों पर आप का ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा -
१.अन्ना हजारे - सब से पहले में इन के बारे में चर्चा करना चाहूँगा.अन्ना हजारे को इतनी प्रिसिद्धि किसने दिलवाई ?किस ने अन्ना हजारे को अन्ना करोड़े बनाया?अरे भाई आज अन्ना को देश के ही नहीं अपितु विश्व भर के करोड़ों लोग जानते हैं. और आप अन्ना को हजारे ही कहतें हैं.अन्ना हजारे को सारे हिन्दुस्तान का पथ प्रदर्शक किस ने बनाया?आज अन्ना उस ऊंचाई पर पहुँच गएँ हैं कि आज उन कि तुलना गाँधी जी से की जा रही है.किस को जाता है- इस सब का श्रेय?
नहीं जानते ? इस प्रश्न का उत्तर वे बेचारे भोले-भले कांग्रेसी भी नहीं जानते ,जो इस सारी प्रसिद्धि के सृजनकर्ता हैं .जिन्होंने अन्ना हजारे को ऐसे सुअवसर प्रदान किये .सब से पहला अवसर तब प्रदान किया जब उन्होंने भ्रष्टाचार को अपनी रोटी पर रख कर खाना शुरू किया .(भ्रष्ट-अचार ).फिर दुबारा तब जब सारी दुनिया इस आचार के बारे में पता लग गया फिर भी उस का त्याग न करके. तीसरी बार- जब इन्होने सारे देश कि जनता के सामने से अन्ना का विरोध कर के अन्ना की पोपुलारिटी में दबा के वृद्धि करवाई.
२. "आरक्षण " फिल्म- इस फिल्म को भी बहुत सारे सरकारी विरोधों को झेलना पड़ा. कई राज्यों ने इस के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी मगर इस से थोड़ी देर ज़रूर हुई मग र जैसे ही फिल्म सिनेमा घरों मे लगी.फिल्म ने आश्चर्य जनक कमाई कर ली. इस फिल्म ने पहले ही सप्ताह में इस फिल्म ने 58.5 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया है।जो प्रकाश झा जी अब तक इस फिल्म को ले कर परेशान चल रहे थे ,आज वे बेहद खुश हैं .
कुल मिला कर यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस का जितना विरोध होता है प्रसिद्द (या सफल) होने के चांस उतने ही बढ़ जातें है.अरे भाई ऐसे उदाहरणों से प्रभावित हो कर मेरे दिल में भी आता है कि कोई मेरे इस ब्लॉग का भी विरोध करें तो कम से कम मुफ्त में प्रसिद्धि के साथ -साथ सेलिब्रिटी बनने का भी मौका मिल जाये.
"अरी मैया! मेरो विरोध कब हैवेगौ?"- कल्लू राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपा कर के अपनी टिपण्णी जरुर लिखें .इस से मेरा हौंसला बढेगा.आप पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने विचार छोड़ सकते हैं ,आप विचार हमारे लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं -और हाँ अपना नाम लिखना मत भूलियेगा - धन्यवाद /