आज अमेरिका की वित्तीय रेटिंग कम होने की बजह से पूरा अमेरिकन अस्तित्व संकट के घेरे में आ गया है जिस से सारा अमेरिका काफी खफा है.दरअसल स्टेंडर्ड एंड पूअर्स नाम की कंपनी ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को काफी गिरा दिया है.हाँलाकि स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) नामक एजेंसी द्वारा अमेरिका की साख गिराने का असर भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ेगा। गौरतलब है कि एसएंडपी के फैसले से दो दिन पहले चीन की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी दागोंग ग्लोबल ने भी अमेरिका की साख गिरा दी थी। इस एजेंसी के प्रेसिडेंट के बारे के जान कर हर भारतीय को गर्व की अनुभूति तो ज़रूर होगी.क्योंकि S&P इसी एजेंसी है जो दुनिया के लगभग 200 देशों की वित्तीय रेटिंग करती है.मतलब लगभग सारी दुनिया की वित्तीय स्थिति का आंकलन का जिम्मा श्री देवेन शर्मा के हाथ में रहता है .
आप ने S&P कंपनी को 2006 में कंपनी के अधिशासी -उप-अध्यक्ष (Executive Vice Precedent) के रूप
में ज्वाइन किया था.लगभग पांच वर्ष से S&P की कमान संभाले श्री देवेन शर्मा ने अपनी स्नातक की पढाई रांची के बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी मेकनिकल इन्जेनेअरिंग से पूरी की थी उसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए University of Wisconsin जहाँ से उन्होंने स्नातकोत्तर (P.G.) की उपाधि ली .श्री देवेन शर्मा ने अपनी Ph.D. की उपाधि Ohio State University से बिसिनेस मेनेजमेंट में ली है.
मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि हम भारतीय किसी से कम नहीं
बस कमी है तो सिर्फ इस बात की हम खुद ही खुद की क़द्र करना नहीं जानते हैं .हमेशा दूसरों के जैसा करना चाहतें हैं.देवेन शर्मा हमारे नव - युवाओं के सामने एक ऐसे उदहारण के रूप में है जिन्होंने लीक से हट कर कुछ किया है /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपा कर के अपनी टिपण्णी जरुर लिखें .इस से मेरा हौंसला बढेगा.आप पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने विचार छोड़ सकते हैं ,आप विचार हमारे लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं -और हाँ अपना नाम लिखना मत भूलियेगा - धन्यवाद /